ठंबा में मनाया मातृ पितृ पूजन दिवस

 शाहपुर-रैत— प्रगति महिला मंडल ठंबा ने बुधवार को मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया। इस मौके पर करीब 35 युवाओं एवं नौनिहालों ने अपने माता-पिता को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी। कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाहपुर शाखा से बीके पूजा ने इस दिन का महत्त्व समझाते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी में संस्कार और माता-पिता के प्रति प्रेम व सेवा का भाव बढ़ता है। इस दौरान बीके ज्योति और केंद्रीय विवि के जगदीश कुमार ने भी विशेष अतिथि के रूप में शिरकत कर मातृ-पितृ दिवस व शिवरात्रि के महत्त्व को स्थानीय लोगों से साझा किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सहज योग की जानकारी भी दी गई। जीवन जीने की कला और संस्कारों के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में द्रोणाचार्य पीजी कालेज का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर शिव-शंभू मंदिर ठंबा में भंडारे का आयोजन भी किया गया।