ठेकेदार को जुर्माना

 एनएच-21ए (नया 105) मार्ग के सुस्त गति से चल रहे कार्य को लेकर एनएच विभाग ने ठेकेदार को पेनल्टी लगा दी है। बताते हैं कि कछुआ गति से चल रहे इस काम को लेकर विभाग ने तल्ख तेवर अपनाए और ठेकेदार को बीस लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। पिछले एक दशक से यह मार्ग लोगों की परेशानी का कारण बना रहा है और कई बार आंदोलन, प्रदर्शन व चक्का जाम करने के बाद नालागढ़ से बगलैहड़ तक के इस मार्ग के दोबारा हुए टेंडर के बाद नए ठेकेदार ने कार्य करना आरंभ किया, लेकिन धीमी गति से काम होने के कारण विभाग ने ठेकेदार पर यह पेनेल्टी लगाई है। विभाग के अनुसार जितना कार्य मौजूदा समय तक होना चाहिए था वह नहीं हुआ है, जिसके चलते ठेकेदार को यह जुर्माना लगाया गया है। जानकारी के अनुसार नालागढ़-स्वारघाट एनएच मार्ग की खस्ताहालत से क्षेत्र के लोग पिछले करीब दस सालों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन यह सड़क आज तक पूरी तरह से मुकम्मल नहीं बन सकी है। धीमी गति से चल रहे काम को लेकर लोगों ने उपमंडल प्रशासन को इस काम में तेजी लाने की मांग की, वहीं विधायक लखविंद्र राणा ने भी बीते दिनों अधिकारियों व ठेकेदार से बैठक कर इस काम को तेजी से करने के निर्देश दिए थे। इस बैठक में ठेकेदार का प्रतिनिधि शामिल हुआ था और विभागीय अधिकारियों को विधायक ने उचित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए थे। यही नहीं नालागढ़ विकास मंच और पेंशनर कल्याण संघ की बैठकों में भी इस एनएच के धीमी गति से चल रहे कार्य पर भी रोष जताया गया। बता दें कि इस एनएच मार्ग की खस्ताहालत ने चंगर क्षेत्र की दो दर्जन पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को खूब रुलाया है। इस मार्ग से बच्चे, बूढ़े, जवान हर वर्ग के लोग आहत हो चुके हैं ंऔर इस बात का प्रमाण इसी बात से मिलता है कि जब भी प्रदर्शन व चक्का जाम हुए तो सभी वर्गों के लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। पिछले दस सालों से लोगों की परेशानी का सबब बने इस एनएच को लेकर लोगों ने हर प्रकार की लड़ाई लड़ी है। इन सभी आंदोलनों के बाद विभाग ने पुराने ठेकेदार का ठेका कैंसिल करते हुए नए सिरे से री-टेंडरिंग प्रोसेस का कार्य शुरू किया, जिसे अब अवार्ड करने के उपरांत ठेकेदार द्वारा इसक कार्य किया जा रहा है। हालांकि इस काम को पूरा करने का समय जून माह तक है, लेकिन विभाग ने यह कार्रवाई इसलिए अमल में लाई है, क्योंकि इस समय तक यह कार्य काफी हद तक हो जाना चाहिए था। नालागढ़ के विधायक लखविंद्र राणा ने कहा कि इस एनएच मार्ग की सड़क का कार्य जल्द करवाने को लेकर जहां उन्होंने एनएच विभाग के अधिकारियों से बैठक कर इस कार्य में तेजी लाने व उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। वहीं, विधायक प्राथमिकता में भी उन्होंने इस मार्ग को जल्द मुकम्मल करने की मांग की है। एनएच विभाग नालागढ़ के एसडीओ एमएस जसवाल ने कहा कि एनएच की सड़क निर्माण में धीमी गति से हो रहे कार्य के चलते ठेकेदार को बीस लाख रुपए की पेनल्टी लगाई गई है, वहीं ठेकेदार को इस कार्य को तेजी से करने के कड़े निर्देश भी जारी किए गए है।