डीएवी गोहर में कलर बैल्ट ग्रेडिंग परीक्षा

 सुंदरनगर —हेमांग इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल गोहर में कलर बैल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा हेमांग इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन के तकनीकी निदेशक क्योशी जोगिंद्र सिंह आजाद की देखरेख में सेंपाई जय कुमार द्वारा ली गई। इस कलर बैल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में 30 कराटे प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। परीक्षा पास करने वालों में शगुन ठाकुर, प्राची ठाकुर, शिवानी ठाकुर, निर्जला सोनी, देवांगना, अनामिका, हिमेश कपूर, लोकेश कुमार, मोक्षिता, भारत भूषण, देवांश शर्मा, सुधीर शर्मा, जतिन शर्मा, देवांशी ठाकुर, साहिल ठाकुर, अनुष्का ठाकुर, कार्तिक शर्मा, करण कौंडल ने यलो बैल्ट, नितिका शर्मा, हितेशी भारद्वाज, विनय सोनी ने ओरेंज बैल्ट राघव, आयुष वर्मा आदित्य गुलेरिया, रविकांत ने पर्पल बैल्ट, गौरव राणा, फर्मेश ठाकुर ने  ग्रीन बैल्ट आर्यन वर्मा ने ब्राउन बैल्ट प्राप्त की। परीक्षा पास करने वाले प्रशिक्षुओं को डीएवी पब्लिक स्कूल गोहर के प्रधानाचार्य और हेमांग इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार शर्मा ने बैल्ट और प्रमाण पत्र देकर प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया। हेमांग इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन की अध्यक्ष अनुराधा जैन, चेयरमैन एचडी पंचानि, वाइस चेयरमैन विशाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष विशाल ठाकुर, महासचिव जोगिंद्र सिंह आजाद, संयुक्त सचिव देविंद्र आजाद, प्रेस सचिव मुरारी शर्मा, संगठन सचिव राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष बृज लाल चौहान, मुख्य सलाहकार बीरबल शर्मा, कानूनी सलाहकार भीम सिंह व सदस्य संतोष कुमार ने कलर बैल्ट ग्रेडिंग परीक्षा पास करने वाले सभी प्रशिक्षुओं को बधाई दी।