ड्राइवर को पड़ा दौरा… टैम्पो पलटा    

अंब—अंब उपमंडल के तहत अंब-नैहरियां राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर होला मोहल्ला मैड़ी में आ रहे पंजाब राज्य के श्रद्धालु हादसे का शिकार हुए हैं। इस सड़क हादसे में 13 श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य संस्थान में उपचार मुहैया करवाया गया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को पंजाब राज्य के करीब 20 श्रद्धालु टैम्पो में सवार होकर मैड़ी मेला के लिए आ रहे थे। सुबह करीब दस बजे ये लोग अंब ट्रक यूनियन के पास पहुंचे तो टैम्पो चालक सुरजीत कौर को अचानक ही मिरगी का दौरा पड़ गया। इसके चलते टैम्पों ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के दौरान स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए। वहीं, पुलिस को भी सूचित किया गया। इसके अलावा हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब में भर्ती करवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायलों को उपचार मुहैया करवाया। उधर, डीएसपी अंब अजय राणा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलसि ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।