ढालपुर राशन डिपो में चोरी

नकदी के साथ सामान ले उड़े शातिर, मंदिर-बुक शॉप में भी सेंध

कुल्लू— ढालपुर स्थित वार्ड आठ में एक सरकारी डिपो में चोरी होने की घटना सामने आई है। पुलिस के मुताबिक डिपो होल्डर हीरा लाल की दुकान में चोरी की गई। जहां चोर हजारों का सामान ले भागे हैं, जिसमें कुछ नकदी के साथ चोर दुकान में रखा सामान भी चोरी कर ले गए हैं। चोरों ने पहले दुकान के शटर का ताला तोड़ा और फिर उसके बाद दुकान के अंदर से अधिकतर खाने की चीजें चुराई गई हैं। बताया जा रहा है कि यह पहला मौका है, जब इस तरह की घटना यहां सामने आई है। इससे पहले आज तक इस वार्ड में किसी तरह की कोई चोरी नहीं हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दूसरे मामले में भी ढालपुर स्थित गोयल बुक शॉप में भी चोरी की घटना सामने आई है, यहां से भी चोर दुकान में रखा सामान ले उड़े हैं। इसी के साथ तीसरी घटना शीतला माता मंदिर के पास पेश आई है। जहां एक दुकान से चोर मोबाइल फोन ले भागे हैं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि कुछ दिन से नशेडि़यों ने फिर से शहर में आतंक मचा रहा है। आए दिन दुकानों के ताले तोड़े जा रहे हैं और चोरी की जा रही है। दुकानों से चुराए खाने का सामान रास्ते में फेंका जा रहा है, जिससे यह साफ है कि नशेड़ी रात को चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोगों की मानें तो अगर जल्द इन नशेडि़यों पर नकेल नहीं कसी गई, तो चोरी की वारदातें और भी अधिक शहर में बढ़ जाएंगी। विभिन्न मामलों में हुई चोरी को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर ली है। एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी का कहना है कि चोरी करने वालों पर नकेल कसी जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लग जाएगा।