ढाल जी…से गूंजा लाहुल-स्पीति

केलांग – जनजातीय क्षेत्र जिला लाहुल-स्पीति के लोगों ने फागली उत्सव धूमधाम के साथ आयोजित किया। जहां सुबह के समय कुल देवता की पूजा-अर्चना के बाद एक दूसरे को फूल देते हुए सभी ने ढाल जी… कहते हुए फागली की बधाई दी। दिनभर घरों में मेहमानों का आना जाना लगा रहा। घरों में यहां तरह से तरह व्यंजन तैयार किए, जिन्हें खाने का लुत्फ भी लोगों ने जमकर उठाया। एक साल बाद आने वाले फागली उत्सव पर बर्फ के बीच भी लोग एक-दूसरे को फागली की बधाई देने के लिए पहुंचे। यहां नौनिहालों ने भी इस खास मौके पर फागली मनाने का जमकर लुत्फ उठाया। महिलाओं व युवतियों ने इस खास उत्सव पर पारंपरिक परिधान पहने। यहां सोशल मीडिया पर फागली उत्सव को लेकर लाहुलवासियों ने एक-दूसरे को बधाई दी। लाहुल-स्पीति सहित जिला कुल्लू में भी लाहुल व किनौरवासियों ने फागली उत्सव धूमधाम के साथ मनाया। करीब एक माह तक इस उत्सव को यहां मनाया जाएगा।