दस करोड़ का ऋण दिया

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

 चंबा  —राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड सेंट्रल बैंक ऑफ  इंडिया की चंबा शाखा की इस योजना के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहन देने हेतु स्टैंड अप इंडिया स्कीम के अंतर्गत दस लाख रुपये से करोड़ रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाता है। योजना का समग्र उद्देश्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति और महिला ऋण प्राप्तकर्ताओं द्वारा गैर कृषि क्षेत्र में उद्यमों की स्थापना के लिए बैंक ऋणों की सुविधा प्रदान करते हुए जनसंख्या के सेवाधीन क्षेत्रों तक पहुंच बनाने के लिए संस्थागत ऋण संरचना का लाभ उठाना है। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रवि दास ने युवाओं को जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक स्टैंड अप इंडिया के पोर्टल में 33 उद्यमियों के नाम हैं जिनको चंबा में बैकों के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत ऋण प्रदान किया गया है। सेंट्रल बैंक ऑफ  इंडिया की चंबा शाखा द्वारा सुमन महाजन को स्टैंड अप इंडिया की  योजना के अंतर्गत कपड़े के व्यवसाय के लिए ऋण प्रदान किया गया है। इस मौके पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रवि दास, भारतीय स्टेट बैंक चंबा के जिला अग्रणी प्रबंधक चतर सिंह पटियाल सेंट्रल बैंक ऑफ  इंडिया चंबा की शाखा प्रबंधक शिल्पी जैन, वितिय परामर्शदाता प्रवीन बर्मा, भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालू चंबा के संकाय व स्टाफ  सदस्यों के साथ टेलरिंग एवं पीएमईजीपी के प्रशिक्षु भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App