दून वैली स्कूल में धूम-धड़ाका

 नालागढ़ — दून वैली स्कूल के जूनियर विंग द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक उत्सव डेजल के पहले दिन नौनिहालों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का खूब मन मोहा। इस इंद्रधनुषी कार्यक्रम में नौनिहालों ने स्पेनिश डांस, इंटीग्रेटिड इंडियन डांस, कठपुतली डांस, क्लासिकल डांस, अरेबियन डांस सहित इंग्लिश गीत इट्स ए स्मॉल वर्ल्ड, वैदिक मंत्र गायन आदि की मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगों को भाव-विभोर किया। कार्यक्रम में एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में दून वैली स्कूल के चेयरमैन राजीव शर्मा, प्रधानाचार्य देवेंद्र माहल सहित अध्यापक, अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच का संचालन हर्षिता, अयान, शगुन व हरजोत ने बखूबी ढंग से किया। मुख्यातिथि एसडीएम प्रशांत देष्टा ने कहा कि नौनिहालों को जो शिक्षा प्रदान की जाएगी, वही वे सीखेंगे, क्योंकि बच्चे मिट्टी के घड़े के समान होते हैं, जिसे रूप में उसे ढाला जाए, वह वहीं आकार ले लेता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन का यह बहुत अभिन्न अंग होता है, जिसमें बच्चे को कोई फिक्र नहीं होती है और मस्ती भरे इस जीवन में पढ़ाई के अलावा उनके पास कुछ नहीं होता है, लेकिन आज शैशव काल से ही बच्चों को आधुनिक शिक्षा  भी समय के हिसाब से मुहैया करवाई जा रही है। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक स्व.हरिनारायण सैणी ने एक सपना देखा था कि परिपूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने के लिए यहीं एक शैक्षणिक संस्थान खोला जाए और इस संकल्प को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2001 से दून वैली पब्लिक स्कूल शिक्षा संस्थान की स्थापना की गई।