धमांदरी के बच्चों ने जाना, क्या है कम्प्यूटर-नेटवर्किंग

ऊना — आस्था संस्थान ईसपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमांदरी के वोकेशनल ट्रेड के नौवीं, दसवीं व जमा एक कक्षा के आईटीईएस व  टेलीकॉम के विद्यार्थियों ने एकदिवसीय औद्योगिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों के साथ टेलीकॉम विभाग के रविंद्र कांत राणा आईटीईएस से धनवंत सिंह भाषा अध्यापक शशि बाला आदि सदस्य शामिल रहे। संस्थान के स्टाफ सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों को संस्थान में करवाए जा रहे विभिन्न कोर्सों बारे जानकारी दी। उन्होंने मशीनों के बारे में बताते हुए कहा कि मशीन पर काम करने से पहले अपनी पूरी सेफ्टी होनी चाहिए। साथ ही कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर, कम्प्यूटर, हार्डवेयर, नेटवर्किंग की जानकारी दी गई। संस्थान प्रबंधक आरएस राणा ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए उन्होंने संस्थान के नियमों के बारे में बताया।