धागा मिल कंपनी की एसडीएम से शिकायत

By: Feb 19th, 2018 12:10 am

बीबीएन —औद्योगिक कस्बे नालागढ़ की नामी धागा मिल की धक्केशाही से तंग हिमाचली युवाओं ने एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा के समक्ष ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है। हिमाचली युवाओं का कहना है कि कंपनी प्रबंधन उन्हें बेवजह तंग कर रही है, जिसके चलते उनका काम करना मुश्किल हो गया है। युवा उद्योग में नौकरी नहीं करना चाहते उसके बावजूद कंपनी प्रबंधन उनकी सैलरी और हिसाब नहीं दे रहा। बीबीएन सोशल वेलफेयर सोसायटी के सचिव वरुण नेगी, उपाध्यक्ष मित्तू शर्मा,अजय ठाकुर, मलकीत, हैप्पी ठाकुर, बलविंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह ने बताया कि एक टैक्सटाइल उद्योग में हिमाचली युवाओं का काम करना दूभर हो गया है।  युवाओं में बेवजह तंग किया जा रहा है और जब कामगार अपनी सैलरी और हिसाब मांगकर नौकरी छोड़ने की बात करते हैं तब भी प्रबंधन उनका हिसाब नहीं कर रहा। चीफ  सिक्योरिटी आफिसर द्वारा प्रबंधन की दादागिरी का विरोध करने वाले युवाओं को बिना वजह तंग किया जा रहा है। युवाओं ने बताया कि उद्योग में हिमाचली कामगारों का उत्पीडन काफी समय से चल रहा है। इस बाबत पहले भी नालागढ़ पुलिस थाने में एक लिखित शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन बावजूद इसके युवाओं की फरियाद कोई नहीं सुन रहा। कंपनी की प्रताडना के चलते सभी कामगार मानसिक रूप से परेशान हैं। न उन्हें ठीक से नौकरी करने दी जा रही है और न ही उनके निकाला जा रहा है। सभी कामगारों की सैलरी उद्योग ने दबा ली है और युवाओं को हिसाब नहीं दिया जा रहा। उधर, एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा का कहना है कि युवाओं की शिकायत के बाद प्रशासन ने श्रम विभाग उद्योग विभाग व पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।  कंपनी के खिलाफ  उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App