नकल पकड़ी गई, तो रद्द होंगे परीक्षा केंद्र

सुंदरनगर —शिक्षा विभाग के निरीक्षण विंग के उपनिदेशक मोहन लाल ने कहा कि सभी स्कूल बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान अलर्ट हो जाएं। बोर्ड की ओर से चिन्हित किए गए सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगे होने अनिवार्य हैं। अगर कहीं पर भी व्यवस्था नहीं हुई है। संबंधित स्कूलों के मुखिया उपनिदेशक कार्यालयों को समय रहते रिपोर्ट प्रेषित करें, ताकि वहां पर कम्प्यूटर समेत अन्य व्यवस्था समय पर मुहैया करवाई जा सके। विशेष तौर पर ऐसे दुर्गम इलाकों के मिडल व हाई स्कूल जहां पर कम्प्यूटर तक की सुविधा नहीं है, वहां पर यह सुविधाएं आवश्यक तौर पर संबंधित स्कूलों के मुखिया उपलब्ध करवना सुनिश्चित करें और जल्द से जल्द रिपोर्ट करें। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यामिक स्कूल भंगरोटू में क्लस्टर लेवल की मीटिंग को संबोधित करते हुए उपनिदेशक मोहन लाल ने कहा कि सभी स्कूल मुखिया एक बात का ध्यान रखें अगर किसी भी स्कूल के परीक्षा केंद्र में दो से ज्यादा नकल संबंधित मामले सामने आए तो वे परीक्षा केंद्र भविष्य के लिए रद्द कर दिए जाएंगे। इस मीटिंग में संजीव पूरी बीआरसीसी अपर प्राइमरी विशेष रूप से मौजूद थे। मीटिंग को संबोधित करते हुए संजीव पुरी ने महत्त्वपूर्ण जानकारियां क्लस्टर के लगभग सारे स्कूलों के मुखिया एवं उनके साथ आए हुए एसएसए के इंचार्ज को दीं, जिसमें प्रयास प्लस एसएसए, आरएमएसए द्वारा वितरित किए गए विभिन्न प्रकार के फंड, जो कि बच्चों के शिक्षा के स्तर को कैसे बढ़ाएं, बच्चों की संख्या सरकारी स्कूलों में किस प्रकार बढ़ाई जाए के बारे में विस्तारपूर्वक अपने विचार साझा किए। इस मीटिंग के मुख्यातिथि मोहन लाल ने सभी स्कूलों के मुखिया को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी जानकारी विभाग द्वारा बीआरसीसी के माध्यम से मांगी जाती है, उसे तुरंत उपलब्ध कराएं अन्यथा विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मीटिंग में घनश्याम बीपीओ, धर्म सिंह ठाकुर क्लस्टर हैड समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।