नवमी भारतीय युवा विज्ञान कांग्रेस सात अप्रैल से

By: Feb 25th, 2018 12:10 am

हमीरपुर—  करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति  प्रो. पीएल गौत्तम ने बताया कि सात से नौ अप्रैल 2018 तक नवमी भारतीय युवा विज्ञान कांग्रेस करवाई जा रही है। इसे विश्वविद्यालय एमएस स्वामिनाथन रिसर्च फाउंडेशन चेन्नई, करियर प्वाइंट विवि कोटा, एसआरएम विवि चेन्नई, राजीव गांधी यूथ डिवेलपमेंट तमिलनाडु संस्थान व सोसायटी फार कम्युनिटी मोवीलाइजेशन फार सस्टेनेबल डिवेलपमेंट के सहयोग से करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे। डा. एमएस स्वामीनाथन हरित क्रांति के जन्मदाता व राज्य सभा के पूर्व सदस्य भी इस कांग्रेस को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश, जेपी नड्डा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार, प्रो. प्रेम कुमार धूमल पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, प्रमोद माहेश्वरी करियर प्वाइंट विवि के कुलाधिपति और हिमाचल के सांसद सदस्य व विधानसभा सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित होंगे।  रिसर्च फाउडेशन केमुख्य संरक्षक प्रो. एमएस स्वामीनाथन जो भारतीय हरित क्रांति के जन्मदाता है। प्रो. आशुतोष शर्मा सचिव डीएसटी भारत सरकार, प्रो. के विजय राघवन सचिव डीबीटी भारत सरकार, डा. सौम्य स्वामिनाथन डीडीजी डब्ल्यूएचओ, डा. टी मोहापात्रा महानिदेशक आईसीएआर, प्रो. पीएल गौतम कुलपति ‘करियर प्वाइंट विवि हमीरपुर, डा. एम राजीवन सचिव ‘पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय’ डा. बी मीना कुमारी अध्यक्ष ‘एनबीए’ प्रो. रमेश चंद सदस्य ‘नीति आयोग’ अजय नारायण आईएएस सचिव ‘पर्यावरण मंत्रालय वन और जलवायु मंत्रालय’  प्रो. मदन मोहन गोयल निदेशक ‘आरजीएनआईवाईडी’ प्रो. पी सत्यानारायण अध्यक्ष आईएवाईएससी इस फाउंडेशन के संरक्षक हैं। कुलपति ने कहा कि इस कांग्रेस में लगभग एक हजार युवा वैज्ञानिक व छात्र, प्रख्यात वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों के साथ नई भारत के विकास में युवा वैज्ञानिकों की भूमिका विषय पर रू-ब-रू होंगे। डा. पीएल गौत्तम ने बताया कि विवि दस अप्रैल 2018 को तृतीय दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा। डा. एमएस स्वामीनाथन इस अवसर पर मुख्यातिथि होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App