नाहन संस्कृत कालेज में सजी पड़ोस युवा संसद

नाहन —नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नाहन के सौजन्य से राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य वीके शुक्ला ने की। इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक मुकुल शर्मा एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम से की गई। उसके पश्चात ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का सत्र आरंभ हुआ, जिसमें चार सत्र चलाए गए जिसमें युवाओं ने अपने विचार एवं सुझाव व्यक्त किए। इस ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में जिला स्तर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाओं का चयन किया गया, जिसमें सुनील, नरेंद्र व किरण कुमारी ने अपना स्थान सुनिश्चित किया। इसमें महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्वरोजगार और पर्यावरण सुरक्षा के बारे में अवगत करवाया। अंत में नेहरू युवा केंद्र नाहन जिला युवा समन्वयक मुकुल शर्मा युवाओं को नवभारत निर्माण एवं नशा मुक्ति अभियान के बारे में संबोधित किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार सुरेंद्र शर्मा व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी आसमा खान, कल्पना शर्मा, जगदीप शर्मा, राजू व विवेक सिंह उपस्थित रहे।