नीरू चांदनी ने नचाए भक्त

कंसा चौक शिव मंदिर में विशाल जागरण का आयोजन, भजनों पर झूमा पंडाल

नेरचौक— महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर बल्ह घाटी के कंसा चौक स्थित शिव मंदिर में विशाल जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य कलाकार नीरू चांदनी ने एक से बढ़कर एक शिव भजन गाकर भोले शंकर की महिमा का गुणगान किया। वहीं, स्थानीय लोक कलाकार गोविंद भारद्वाज ने भजन गाकर समां बांधा। जागरण की मुख्य कलाकार लोक गायिका नीरू चांदनी ने स्टेज संभालते हुए सर्वप्रथम मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा शिव से बड़ा नहीं कोई और दूजा भजन गाया। तत्पश्चात पहाड़ी शिव भजन ओ शिव शंकरा भोले नाथा जी पूरी केरे म्हारी आशा जी, भोले को कैसे मै मनाउं रे मेरा भोला न माने, भोले की बारात चली गज-बज के सारेयां ने भांग पीति रज-रज के पंडाल में मौजूद हजारों की संख्या में भत्तों की मांग पर तीन मर्तबा गाया गया। बच्चे, महिलाएं व पुरुष नीरू चांदनी के भजनों व भेटों पर नाचते गाते रहे। साथ ही बीच-बीच में कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की जाती रहीं, जिसमें शेरां वाली मां, शिव तांडव व श्री कृष्ण-सुदामा का मिलन दिखाया गया। कृष्ण सुदामा का मिलन देख श्रद्धालु भावुक हो उठे। बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने धाम के रूप में प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर कमेटी के आग्रह पर नीरू चांदनी व स्थानीय कलाकारों मुनी लाल, मणि राम, टेक चंद व गोविंद ने भोले बाबा का दिन भर गुणगान किया।