नेरवा कालेज में प्रवक्ता नहीं

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

 नेरवा/चौपाल —राजकीय महाविद्यालय नेरवा में अपने बच्चों का भविष्य तराशने के सपने देख रहे अभिभावक कालेज में प्रवक्ताओं के खाली पदों के चलते चिंता में डूबे हुए हैं। नेरवा कालेज में एक-दो नहीं सात-सात प्रवक्ताओं के पद काफी समय से खाली पड़े हुए हैं, जिस वजह से अभिभावकों का परेशान होना लाजिमी है। प्रवक्ताओं की कमी के चलते कालेज में पढ़ने वाले 600 से अधिक छात्रों के भविष्य पर तलवार लटक गई है। इस कालेज में सबसे अहम विषय भौतिक विज्ञान के दो पद हैं, ये दोनों पद लंबे समय से खाली पड़े हुए हैं। इस विषय के प्रवक्ता को डेढ़ साल पहले चौपाल में नए खुले कालेज में डेपुटेशन पर भेज दिया गया था, उसके बाद उसका तबादला हो गया था। लिहाजा डेढ़ साल पहले पद खाली हो गया था, तब से इस विषय के छात्रों की पढ़ाई पर ब्रेक लगी हुई है। अंतिम सेमेस्टर की वार्षिक परीक्षाओं को मात्र दो माह का समय बचा हुआ है। ऐसे में छात्रों के अभिभावक बीच मझधार में फंस गए हैं। अभिभावकों की समझ में नहीं आ रहा है कि अपने बच्चों को किसी और कालेज में भेज दें या फिर उन्हें इसी कालेज में किस्मत के सहारे छोड़ दें। इसके अलावा नेरवा महाविद्यालय में कनिष्ठ सहायक प्रवक्ता के एक पद सहित संस्कृत, संगीत, वाणिज्य व अंग्रेजी विषय के एक-एक प्रवक्ता का पद भी लंबे समय से रिक्त पड़ा हुआ है। इस समय कालेज में एक कनिष्ठ सहायक प्रवक्ता सहित प्रवक्ताओं के सात पद खाली चल रहे हैं, जिस वजह से छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह बाधित हो रही है। नेरवा कालेज की एसएमसी अध्यक्ष सुमित्रा कलसाइक व छात्रों के अभिभावकों नारायण सिंह चौहान (पूर्व बीडीसी सदस्य), भीम सिंह, रघुवीर सिंह, राज कुमार, मेला राम व गोपाल भागता ने शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से गुहार लगाई है कि नेरवा कालेज में भौतिक विज्ञान सहित सभी विषयों के प्रवक्ताओं के पदों को शीघ्र भरा जाए, ताकि छात्रों की पढ़ाई सूचारू रूप से आगे बढ़ सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App