परीक्षाआें के तनाव से बचने का मंत्र देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

धर्मशाला—परीक्षाआें के समय में विद्यार्थियों को तनाव से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को विभिन्न टीवी और रेडियो चैनलों के माध्यम से टिप्स देंगे। इस कार्यक्रम को 16 फरवरी को सुबह 11 से 12 बजे तक दूरदर्शन के डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया के साथ ही आल इंडिया रेडियो मीडियम वेव व एफएम  पर भी प्रधानमंत्री के संवाद का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पीएमओ की वेबसाइट, एमएचआरडी, माइगोव इन, यू-ट्यूब तथा फेसबुक लाइव पर भी इस प्रसारण को देखा जा सकेगा। प्रधानमंत्री  के कार्यक्रम को स्कूलों और कालेजों में दिखाया जाएगा। देश भर में प्रसारित किए जाने वाले इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश शिक्षा विभाग ने भी स्कूलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को 16 फरवरी के दिन टीवी तथा रेडियो की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्कूलों में इस दिन प्रधानमंत्री के प्रसारण को सुनने को की गई व्यवस्था के संबंध में रिपोर्ट भी उपनिदेशक शिक्षा विभाग के कार्यालय में भेजनी होगी।