पलक शर्मा बेस्ट स्टूडेंट

भवारना—  प्रियदर्शनी स्कूल पट्टी में 25वां वार्षिक समारोह उत्सव-2018 का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।   इस मौके पर पलक शर्मा को बेस्ट स्टूडेंट, करण कपूर को बेस्ट क्रिकेटर, बेस्ट ब्वाय व  खो-खो के लिए साहिल, बेस्ट खो-खो गर्ल पलक,  बेस्ट वालीबाल प्लेयर के लिए अभय को चुना गया। बृज बिहारी लाल बुटेल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा  का अत्यधिक  महत्त्व है। शिक्षा आपको अपने जीवन में गलत सही का ज्ञान देती है। वहीं, हमारा देश तभी मजबूत होगा जब हमारी युवा पीढ़ी शिक्षित होगी,  क्योंकि इस शिक्षा के माध्यम   से ही  हमें डाक्टर,  इंजीनियर, पायलट, आर्मी आफिसर व वैज्ञानिक प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेलकूद जैसी प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लें, क्योंकि खेलों से हमारा शारीरिक  व मानसिक विकास होता है।  खेल के बिना विद्यार्थी की प्रतिभा का समूचित विकास नहीं हो पाता है।  साथ ही  खेल  हमारे आत्मविश्वास को  बढ़ाने में  भी सहायक हैं । उन्होंने युवाओं में बढ़ रहे नशे के प्रचलन पर चिंता जहिर करते हुए कहा कि नशा युवाओं को खोखला कर रहा है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन राजेश रॉकी, मैनेजिंग डायरेक्टर कामिनी गुप्ता व प्रिंसीपल प्रवीण सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। श्री राजेश ने कहा कि स्कूल के इस वर्र्ष अपनी स्थापना के 25 साल पूरे किए जो कि एक कीर्तिमान है। उन्होंने स्थानीय लोगों का भी धन्यवाद किया है।