पांच महीने से नहीं मिल रही तनख्वाह

जवानों को घर का चूल्हा जलाना हुआ मुश्किल

रिकांगपिओ  – किन्नौर पुलिस के अंतर्गत जिला के विभिन्न स्थानों पर तैनात होमगार्ड के जवानों को बीते 25 अक्तूबर से फरवरी 2018 तक का मासिक भत्ता नहीं मिल पाया है। होमगार्ड के ये जवान जिला के विभिन्न पुलिस थानों, पुलिस चौकियों, ट्रेजरी, मंदिरों, विजेंस व डीसी गार्ड में तैनात हैं। इनकी संख्या दो सो के करीब बताई जा रही है। विगत विधानसभा चुनाव के दौरान भी 185 के करीब जवानों ने एक सप्ताह तक चुनावों में भी ड्यूटी दी थी। अभी तक इलेक्शन विभाग ने भी उन्हें पैसों का भुगतान नहीं किया है। इन होमगार्ड के जवानों का पुलिस अधीक्षक किन्नौर से आग्रह है कि उन्हें जल्द से जल्द सैलरी की अदायगी की जाए ताकि उनका और उनके घर-परिवार का पालन पोषण ठीक से हो सके। इस मामले पर एसपी किन्नौर के कार्यालय से बताया गया कि कुछ दस्तावेजों के पूर्ण न होने के कारण होमगार्ड जवानों के वेतन अदायगी में देरी हुई है। जल्द ही सभी जवानों को सैलरी दे दी जाएगी। इसी तरह इलेक्शन तहसीलदार राजेश तोमर ने भी बताया कि कुछ जवानों के अकाउंट नंबरों में गड़बड़ी होने के कारण समस्या पैदा हुई है। आगामी 15 दिनों के भीतर सभी जवानों के अकाउंट में पैसे डाल दिए जाएंगे।