पांवटा में युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

 पांवटा साहिब —हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष ठाकुर के दिशानिर्देश के अनुसार युवा कांग्रेस पांवटा के कार्यकर्ताओं ने पांवटा साहिब में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के बाहर नीरव मोदी के द्वारा पीएनबी बैंक का घोटाला करने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस विरोध-प्रदर्शन में केंद्र सरकार और नीरव मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और मांग की गई कि जल्द से जल्द नीरव मोदी की गिरफ्तारी की जाए। उसे भारत लाकर सजा दी जाए। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेताया कि भविष्य में इस तरह के घोटालों को यदि रोका न गया तो युवा कांग्रेस एनडीए सरकार के नेताओं का घेराव करेगी। जल्द से जल्द नीरव मोदी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो युवा कांग्रेस हिमाचल के साथ-साथ हर राज्य में विरोध प्रदर्शन करेंगे और पुतले जलाए जाएंगे। युवा कांग्रेस के नेताओं का कहना था कि मोदी सरकार के नाक के नीचे सब हो रहा है और मोदी सरकार सो रही है। पहले विजय माल्या करोड़ों ले गए उसके बाद नीरव मोदी करोड़ों रुपए लेकर भाग गया। मोदी सरकार के चार साल निराशाजनक हैं। जितना पैसा ऐसे आरोपी विदेश लेकर भागे हैं यदि किसान का कर्जा माफ करती तो किसान आत्महत्या न करते। मोदी सरकार को युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि जल्दी से जल्दी ऐसे भगौड़े को वापस लाया जाए और कार्रवाई करे ताकि कोई ऐसा नहीं कर सके।

प्रदर्शन में ये रहे मौजूद

इस प्रदर्शन के दौरान युवा नेता इंतजार अली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महबूब हसन, युवा कांग्रेस पांवटा अध्यक्ष सतविंद्र सिंह बिट्टू, लोकसभा महासचिव अतर कपूर, युवा नेता अतर चौहान, उपाध्यक्ष वरुण शर्मा, अरविंद शंतु, मुशर्रफ हाशमी, इमरान, अमित ठाकुर, राजेंद्र, हरफान मलिक, शकीन अली, मोहसिन, असलम, निकी, विनोद, मदन, इरशाद, मनोज चौहान, अजय तोमर, काका, विकास, रमेश अदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।