पीएम-सीएम को ज्ञापन भेजेगा भामस

 बिलासपुर —भारतीय मजदूर संघ बिलासपुर ने पहली फरवरी, 2018 के घोषित बजट का विरोध करते हुए उपायुक्त विवेक भाटिया के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। संघ के प्रेस सचिव विजय कुमार पुंडीर ने बताया कि इस बजट में मध्यवर्गीय व कर्मचारियों व मजदूरों को टैक्स में रियासत नहीं दी गई है। संघ ने निर्णय लिया है कि तृतीय व चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए साक्षात्कार राष्ट्रीय सरकार के स्तर पर रद्द् नहीं किए, लेकिन उसमें अतिरिक्त क्रमांक जोड़ दिए, जो कि अनुचित है। इसके अलावा संघ ने प्रदेश सरकार यह भी मांग उपरोक्त श्रेणी के लिए साक्षात्कार को खत्म करके वरिष्ठता  के आधार पर नियुक्तियां की जाएं। विभिन्न विभागों में वर्ष 2018 में रिक्त होने वाले व वर्तमान में रिक्त चल रहे पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाए व केंद्र सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन 24 हजार रुपए मासिक किया जाए। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष शालिगराम, जिला मंत्री नानक चंद, बाबू राम चौधरी, प्रेम लाल शर्मा, नंदलाल, प्रीतम सिंह व इंद्रजीत आदि मौजूद रहे।