पुरी कैटर्स परोसेंगे खाना

सुजानपुर —चार दिवसीय राष्ट्रीय होली मेले में पहुंचने वाले राज्य सरकार के मंत्रियों एवं अन्य वीआईपी हस्तियों के  भोजन व्यवस्था हेतु मैस कमेटी की खुली बोली खंड विकास अधिकारी कार्यालय सुजानपुर में गुरुवार को हुई। सहायक आयुक्त एवं खंड विकास अधिकारी मुनीष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बोली में छह आवेदन अधिकारी के पास पहुंचे थे, जिनमें से चार आवेदन नियम व शर्तें पूरी न कर पाने के चलते रद्द कर दिए गए और शेष बचे दो आवेदनों में से कम दरें लागू करने वाले पात्र व्यक्ति पुरी कैटर्स हमीरपुर को मैस कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  इस वर्ष इस बोली को एकमुश्त राशि से न देते हुए प्रति व्यक्ति डाइट के हिसाब से जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि विशेष मेहमानों के लिए विश्राम गृह सुजानपुर में व्यवस्था रहेगी, जिसमें दोपहर और रात का भोजन परोसने की जिम्मेदारी दी गई है। शेष भोजन की व्यवस्था श्री कृष्ण धर्मशाला सुजानपुर में रहेगी।