पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई

शाहपुरकंडी — आरएसडी अस्पताल की एसएमओ डा. अनिता प्रकाश की अध्यक्षता में रणजीत सागर बांध परियोजना के शाहपुरकंडी टाउनशिप के सरकारी स्कूल शाहपुरकंडी टाउनशिप और सरकारी मॉडल स्कूल में छात्रों को पेट के कीड़े मारने की दवा बांटी और खिलाई गई। डा. अनिता ने बताया कि अस्पताल की ओर से क्षेत्र के स्कूलों में पेट के कीड़े मारने की दवा बांटी और खिलाई गई है। उन्होंने बताया कि जो छात्र स्कूल में मौजूद नहीं थे, उन्हें 15 फरवरी को दवा खिलाकर पेट के कीड़ों के रोग से मुक्त किया जाएगा। इस मौके पर डा. जेपी भट्टी ने पेट में कीड़े होने की वजह और उससे होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रिंसीपल मधुरमा गुरनाल, प्रिंसीपल करणदीप सिंह, मोनिका, मिनाक्षी, सरोज भट्टी, संगीता काडा, भावना, कुसुम, राजीव गुप्ता, सीमा, किरण वाला व नीलम के अलावा स्टाफ और छात्र मौजूद थे।