प्रदेश को मिले 27 डेंटिस्ट

लोक सेवा आयोग ने घोषित किया साक्षात्कार का परिणाम

शिमला— राज्य लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों के लिए करवाए गए साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया है।  आयोग ने स्वास्थ्य विभाग में डेंटल डाक्टरों, बिजली बोर्ड में कंपनी सचिव और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में उपसंपादकों के पदों के लिए 19 से 22 फरवरी तक साक्षात्कार करवाए थे। इनके परिणाम जारी तक दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में डेंटल डाक्टरों के पदों के लिए 27 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनमें डा. मोनिका, डा. शालिनी चौहान, डा. सूर्यदीप कौशिक, डा. अर्चना, डा. गौरव ठाकुर, डा. दिव्या, डा. अक्षय ठाकुर, डा. वीनस चंदेल, डा. प्रियंका, डा. रीना, डा. श्वेता, डा. रुचि वर्मा, डा. भूपेंद्र शर्मा, डा. मनु शर्मा, डा. मोनिका जस्सल, डा. रंजीत बोध, डा. मुनीष, डा. जसवीर सिंह, डा. अरुण, डा. मृणाल, डा. वीना और डा. दिनेश कुमार शामिल हैं। इसके अलावा तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) के लिए सामान्य श्रेणी से रोल नंबर 01 प्रेम प्रकाश शर्मा और मेकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए रोल नंबर 03 राजीव खंदूजा का चयन किया गया है।

उपसंपादक के पद के लिए दो चयनित

लोक सेवा आयोग ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तहत उपसंपादकों के पदों के लिए दो उम्मीदवारों, अदिति चौहान और चंद्रशेखर वर्मा का चयन किया है। इनके अलावा बिजली बोर्ड में कंपनी सचिव के पद के लिए अरविंद शर्मा को चयनित किया है। आयोग संबंधित विभागों को उत्तीर्ण उम्मीदवारों की नियुक्ति की अनुशंसा करेगा।