प्रवासी की गला रेत कर हत्या

बद्दी के डोरियों के जंगल में मिली बिहार के युवक की लाश, सिर पर पत्थरों की चोट के निशान

बददी— औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत थाना पंचायत के डोरियों गांव में एक प्रवासी कामगार को अज्ञात हमलावरों ने  तेजधार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्यारों ने प्रवासी युवक की हत्या की इस वारदात को बेरहमी से गला रेत कर अंजाम दिया, मृतक के सिर पर भी गहरी चोट के निशान हैं। पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की पहचान संजीत कुमार निवासी बिहार के रूप में हुई है। संजीत कुमार  कॉस्मेटिक उद्योग में कार्यरत था और  शुक्रवार को ठेकेदार से वेतन लेकर घर के लिए निकला था, लेकिन शनिवार सुबह उसकी लाश थाना पंचायत के पास जंगल में सुनसान जगह पर खून से लथपथ अवस्था में मिली। पुलिस ने  धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक थाना पंचायत की डोरियों के जंगल में पुलिस ने एक 18 वर्षीय युवक का खूनसे लथपथ शव मिला है, युवक की गला रेत कर हत्या की गई है। इसके अलावा उसके सिर पर भी पत्थरों से चोट के निशान पाए गए है। मृतक युवक बद्दी की टूथ ब्रश बनाने वाले राघव लाइफ साइंसेज उद्योग में ठेकेदार के  पास कार्यरत था और थाना गांव में अपने पिता सत्य नरायण भगत के साथ किराऐ के मकान में रहता था। शुक्त्रवार सुबह वह नाईट ड्यूटी करने के बाद वह वापस अपने कमरे में आया और उसके बाद वहां से अचानक गायब हो गया। पिता ने भी ड्यूटी से आने के बाद उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। अगले रोज  उसकी लाश डोरियां के जंगल में मिली। सबसे पहले लाश डोरियां के जंगल में लकडि़या लेने गए प्रवासी कामगारों ने देखी उसके बाद इसकी सूचना  उन्होंने साथ लगती कंपनी को दी, जिस पर कंपनी के संचालकों ने बद्दी पुलिस को इत्तलाह दी और पुलिस प्रशासन ने हरकत में आते हुए एसपी बद्दी गौरव ंिसंह की अगवाई में घटना स्थल का रूख किया और शव को कब्जे ंमें लेकर पड़ताल शुरू कर दी। फिलवक्त प्रवासी कामगार की निर्मम हत्या से औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में सनसनी फैल गई है। पुलिस को मौके से खून से सने पत्थर भी मिले है जो इशारा कर रहे है कि मृतक संजीत पर तेजधार हथियार से वार करने के अलावा उसे पत्थरों से पीट-पीट कर भी मौत की नींद सुला दिया गया।  डीएसपी राहुल शर्मा और एसपी गौरव सिंह ने बताया कि  संजीत का गला रेत कर हत्या की गई है और उसके सिर पर भी पत्थरों से चोट के निशान है। पुलिस को संदेह है कि किसी जानकार ने ही हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया।