फिर बदला मौसम का मिजाज ठंड से लुढ़का शिमला का पारा

शिमला — मौसम में आई करवट से शिमला में फिर से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। शिमला में बुधवार को बादलों के घिरने और शीतलहरों के प्रवाह से अधिकतम तापमान में 4.0 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। जिससे शिमला में शाम के समय ठंड का प्रकोप बढ़ा दिखा। शिमला में दिन की शुरूआत धूप खिलने से हुई थी। शिमला में दिन की शुरूआत धूप खिलने से हुई थी। मगर दोपहर के समय बादलों के घिरने और ठंडी हवा के चलने से ठंड का अहसास हुआ। मौसम में करवट आने से शिमला का अधिकतम पारा 17.3 डिग्री से लुढ़कर 13.6 डिग्री तक पहुंच गया है। शिमला के अधिकतम तापमान में 4.0 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के तहत जिला शिमला में आगामी दो दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। मगर विभाग द्वारा तीन फरवरी को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर फिर से बारिश बर्फबारी की संभावनाएं जताई जा रही है। अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान स्टीक बैठता है और शिमला में बारिश-बर्फबारी होती है तो जिला शिमला में लोगों को एक बार फिर से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है। जबकि विभाग ने चार से छह फरवरी तक मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने का पूर्वानुमान लगाया है।

किसान-बागबान फिर से बारिश के इंतजार में

जिला शिमला में किसान-बागवान फिर से बारिश-बर्फबारी के इंतजार में है। हालांकि  जिला शिमला में 23 जनवरी को बारिश-बर्फबारी हुई थी।  मगर अभी भी जिला शिमला में उतनी बारिश नहीं हो पाई है कि जिससे जनता को ड्राई स्पेल से पूरी तरह छुटकारा मिल सके इस विंटर सीजन में अब तक शिमला में सामान्य से 42 मिली मीटर कम बारिश हुई है।