बदोली टीम बनी विजेता

By: Feb 22nd, 2018 12:10 am

बंगाणा —खेल शारीरिक क्षमता, कौशल को सुधारने और बनाए रखने में मदद करता है। यह बात प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक शर्मा ने चलोला में चल रही क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही। विवेक शर्मा ने कहा कि खेल आमतौेर पर एक दूसरे पर विजय प्राप्त करने की कोशिश करने के साथ दो प्रतिस्पर्धी टीमों के बीच एक प्रतियोगिता के रूप में खेला जाता है। खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिंता से मुक्ति प्रदान करता है। यह खिलाडि़यों के लिए अच्छा भविष्य और पेशेवर जीवन का क्षेत्र प्रदान करता है। चलोला टूर्नामेंट का फाइनल मैच बदोली और चलोला के मध्य हुआ, जिसमें बदोली टीम विजेता रही। विजेता टीम को मुख्यातिथि विवेक शर्मा द्वारा 15 हजार रुपए और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 71 सौ रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब के प्रधान जनक राज, मुकेश कुमार, सौरभ राणा, रोहित ठाकुर, दलजीत सिंह, राजेश कुमार, मोहित कुमार, सौरभ सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App