बद्दी में हेल्प डेस्क शुरू, टेंशन दूर

बद्दी  – उद्योगपतियों व आमजनों की सुविधा के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बद्दी में हेल्प डेस्क सेवा शुरू कर दी है। इसके तहत अब उद्यमियों व आमजन को बोर्ड से जुडे़ कार्याें के क्रियान्वयन के लिए मसलन, बोर्ड से लाइसेंस की अनुमतियों, लाइसेंस नवीनीकरण, ऑनलाइन आवेदन अपलोड करने सहित अन्य संबंधित कार्याें व जानकारियों में हेल्प डेस्क मदद करेगा। इसके लिए क्षेत्रीय कार्यालय में विशेष तौर पर व्यवस्था की गई है, जिसमें एक प्रशिक्षित कर्मी की बाकायदा तैनाती की गई है।  गुरुवार को बोर्ड के बद्दी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में अधिशाषी अभियंता बृजभूषण और बीबीएन के औद्योगिक संगठनों की मौजूदगी में हेल्प डेस्क सेवा को विधिवत रूप से शुरू किया गया और उद्यमियों को हेल्प डेस्क के प्रयोजन व कार्याें की बाबत जानकारी दी गई। यहां उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उद्योग क्षेत्र व आमजनों को सुविधा प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की हेल्प डेस्क सेवा शुरू करने का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद गुरुवार से यह सेवा बद्दी क्षेत्रीय कार्यालय सहित प्रदेश भर के 18 स्थानों पर शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को सौ दिवसीय योजना तैयार करने के निर्देशों के मद्देनजर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपनी सौ दिवसीय योजना तैयार की है, जिसे हासिल करने के तहत यह सेवा आरंभ की जा रही है। इस सेवा के माध्यम से वर्तमान अधोसंरचना के सुधार तथा प्रदूषण व विभिन्न पर्यावरण मामलों के बारे जानकारी तथा शिक्षित करने के लिए आमजन सहित सभी हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। अधिशाषी अभियंता बृजभूषण ने बताया कि आगामी आठ फरवरी को बद्दी में बोर्ड के सदस्य सचिव बीबीएन में प्रदूषण नियंत्रण के लिए औद्योगिक संगठनो, विभिन्न विभागों के प्रमुखों व उपमंडल प्रशासन के साथ बैठक भी करेंगे। इस अवसर पर बीबीएन उद्योग संघ के दीपक भंड़ारी, नालागढ़ उद्योग संघ के महासचिव अनिल शर्मा,बलबीर ठाकुर, अंजनी शर्मा, लघु उद्योग भारती से एनपी कौशिक, राज्य महासचिव राजीव कंसल, लघु उद्योग भारती बरोटीवाला के अध्यक्ष संजीव शर्मा, एके पुरी व संजय सिंगला आदि मौजूद रहे।