बर्फबारी…पड़ने लगी भारी

शिमला की चार दर्जन सड़कें बंद, रोहड़ू और चौपाल में सबसे ज्यादा असर

शिमला – बीते दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी से शिमला जिला में जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है। शिमला जिला में करीब चार दर्जन सड़कें बर्फबारी से बंद हो गई हैं। जिला में सबसे ज्यादा रोहड़ू और चौपाल क्षेत्र में सड़कों पर असर पड़ा है। इससे इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर असर पड़ा है, वहीं जरुरी सामान भी इन जगहों को सप्लाई नहीं हो पाई है। शिमला जिला में कई बिजली की आंख-मिचौनी देखने को मिली है। बर्फबारी से शिमला जिला में ऊंचाई वाले इलाकों में सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। शिमला जिला में करीब 51 सड़कें मंगलवार दोपहर तक बंद हो गई हैं। इनमें सबसे ज्यादा रोहड़ू और चौपाल क्षेत्र में कई सड़कें बंद हो गई है। रोहड़ू क्षेत्र में 27 सड़कें रोहड़ू क्षेत्र में, 14 सड़कें चौपाल में जुब्बल में 7 सड़के अवरुद्ध पड़ी हैं। वहीं, रामपुर में एक, कुमारसैन में एक और डोडरा क्वार में भी एक सड़क मंगलवार तक बंद हो गई थी। सड़कें बंद होने से इन इलाकों में लोगों को मुश्किलें बढ़ गई है। इससे इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर असर पड़ा है वहीं, दूध और सब्जियां या पहुंची नहीं है या देरी से पहुंची है। बर्फबारी के बाद हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग कालका-शिमला-रामपुर को मंगलवार को दोपहर तक बहाल कर दिया गया। हालांकि नारकंडा के समीप सड़क पर बर्फ जमी होनी के कारण यह फिसलन भरी बनी हुई है, ऐसे में इन पर वाहन चलाना आसान नहीं है। ठियोग-हाटकोटी और रोहड़ू सड़क  भी खड़ा पत्थर के समीप बर्फबारी से बंद हो गई थी, लेकिन इसको दिन को बहाल कर दिया गया, लेकिन शाम के वक्त हुई बर्फबारी के चलते इन सड़कों पर यातायात बाधित हुआ है। जिला में अधिकांश बंद सड़कें ग्रामीण इलाकों की हैं। ऐसे में इन इलाकों में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सोमवार को हुई बर्फबारी के बाद बंद पड़ी सड़कों को लोक निर्माण विभाग ने बहाल करना शुरू कर दिया था, लेकिन मंगलवार को अधिकांश जगहों पर फिर से बर्फबारी हुई है। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि मंगलवार शाम तक दो दर्जन से अधिक सड़कों को बहाल कर दिया गया। यही नहीं, शिमला जिला में कई जगह बिजली की आंख-मिचौनी भी देखने को मिली है। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामान करना पड़ा।