बल्ह में खनन माफिया सक्रिय

नेरचौक— जिला मंडी के बल्ह हल्के में खनन का अवैध कारोबार इन दिनों बिना रोकटोक धड़ल्ले से जारी है, जहां अवैध कारोबार के चलते सरकार के राजस्व को चूना लग रहा है, वहीं कारोबारी चांदी कूट रहे हैं। प्रशासन इस अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने में नाकाम लाचार दिखाता नजर आ रहा है। अवैध रूप से खनन करने वाले ठेकेदार प्रवासी मजदूरों से खनन कार्य करवा रहे हैं। बल्ह घाटी के सुकेती खड्ड, स्योहली, डडौर, ढांगू, कंसा खड्ड, टावां, लोहारा, ढाबण, मंदिर टांडा, जलाह, बगला, चक्कर, गुटकर सहित कई जगहों पर इस कार्य को दिन-रात बेखौफ  किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब इस क्षेत्र में उच्च न्यायालय द्वारा खनन करने पर रोक लगाई गई है,  तो फिर प्रशासन खनन को रोक पाने में क्यों लाचार है। बल्ह घाटी में खनन अवैध रूप से जोरों पर जारी है। अवैध खनन माफिया दिन-रात खेतों व खड्डों से अवैज्ञानिक तरीके से खनन कर उपजाऊ भूमि को मरुस्थल बनाने में लगे हुए हैं, जिससे पेयजल स्रोत भी सूखने के कगार पर हैं। लोगों के अधिकतर कुएं सूख गए हैं, जिससे पानी की समस्या खड़ी हो गई है। वहीं नकदी फसलें उगाकर अपनी आर्थिकी को सहारा देने वाले मेहनतकश किसानों को भी जलस्तर कम होने के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि कभी कभार पुलिस खनन कारोबारियों के ठिकानों पर दिखावे के लिए दबिश देती है, मगर पुलिस के पहुंचने से पहले ही कारोबारी वहां से भाग जाते हैं। आखिर कौन उन्हें पहले ही आगाह कर देता हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं।