बस तले कुचला युवक, टाशीजोंग में हाई-वे जाम

बैजनाथ—अल्हिलाल आर्मी कैंप की कैंटीन के पास गुरुवार सुबह छह बजे  हाई-वे पर बाइक और बस की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो युवक घायल हो गए। बैजनाथ के साथ लगते घिरथोली गांव के तीन युवक अक्षय, अतुल और जुगल बाइक में  पालमपुर में चल रही आर्मी की भर्ती में भाग लेने जा रहे थे। जब वे अल्हिलाल आर्मी कैंप के मुख्य गेट के पास पहुंचे, तो वहां पर बीच सड़क बैरिकेट्स पार करते समय पालमपुर की ओर तेज गति से आ रही हरियाणा  रोडवेज की बस से बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीनों युवक नीचे गिर गए। जो लड़का बाइक चला रहा था और जो सबसे पीछे बैठा था दोनों मिट्टी पर गिर गए, लेकिन बीच में बैठे युवक के ऊपर से बस का टायर निकल गया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक  की पहचान जुगल पुत्र दर्शन सिंह निवासी धानग के रूप में हुई है। मृतक घिरथोलि में ही अपनी बुआ के घर में रहता था। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से युवक को सिविल अस्पताल बैजनाथ पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले बस ड्राइवर वहां से फरार हो चुका था। परिजनों का कहना था कि अगर ये बैरिकेट्स न लगाए होते तो युवक की जान बच सकती थी। युवक की मौत की खबर सुन कर मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने घटनास्थल पर सड़क के बीच बैठ कर चक्का जाम करने की कोशिश की, जिन्हें सेना के जवानों ने वहां से खदेड़ दिया और पहरा लगा दिया।  उस समय लोग वहां से निकल गए और  टाशीजोंग पुल  के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक घंटे के लिए जाम लगा दिया और बस ड्राइवर को सामने लाने की मांग पर अड़ गए। प्रदर्शन के दौरान सड़क के दोनों तरफ गाडि़यों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। मौके पर पहुंचे  एसडीएम बैजनाथ विकाश शुक्ला और कार्यवाहक डीएसपी राजिंद्र शर्मा ने भीड़ को समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन लोग नहीं मानें और पुलिस के खिलाफ   नारेबाजी शुरू कर दी। विधायक मुलख राज प्रेमी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया, जिसके बाद दोनों प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लिखित में ड्राइवर को अरेस्ट करने और बस को भी कंपाउंड करने की पुष्टि करने पर लोगों ने वहां से जाम हटा दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को भरोसा दिलाया कि मिलिट्री प्रशासन से बात कर इन बैरिकेड्स को यहां से हटा दिया जाएगा। डीएसपी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया और पोस्टमार्टम करवाकर  शव परिजनों को सौंप दिया है।