बस रूट बहाल न हुए, तो चक्का जाम

भोरंज —निजी बस चालकों द्वारा निर्धारित रूट पर बसें न जाने पर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आरटीओ के पास शिकायत करने के बावजूद ऐसे बस चालकों व मालिकों पर कार्रवाई नहीं हुई है।  इस पर मन्वी पंचायत के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। लोगों का आरोप है कि संबंधित विभाग के ढुलमुल रवैये की वजह से बसें अपनी मनमर्जी के रूटों पर जा रही हैं, जिससे इलाके के यात्रियों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। दिन-प्रतिदिन प्राइवेट बसों की कोई न कोई शिकायत आने पर भी विभाग प्राइवेट बसों पर शिकंजा कसने में असफल साबित होता नजर आ रहा है। प्राइवेट बस चालकों की मनमर्जी पर कोई कार्रवाई न होने पर इनके हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। ग्राम पंचायत लगमन्वी के ग्रामीणों कश्मीर सिंह, मथरा दास, रिखी राम, शशिकांत, रोहित कुमार, प्रियंका, पंचायत प्रधान शकुंतला देवी, बबलू कुमार, उपप्रधान मेहर सिंह, पूर्व प्रधान लता देवी व संतोष कुमार ने बताया कि प्राइवेट बस हमीरपुर से सुबह लगभग सात बजकर 25 मिनट पर वाया लुद्दर लगमन्वी जाहू के चलती थी, लेकिन दो महीने से वाया लगमन्वी होकर नहीं आ रही है और वाया भरेड़ी चलाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि वाया लगमन्वी सड़क मार्ग पर आगे पीछे कोई बस सेवा न होने की वजह से मन्वी आयुर्वेदिक अस्पताल में आने वाले मरीजों, स्कूल के बच्चों कर्मचारी वर्ग को बस के रूट पर न आने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस रूट को तो बस मालिकों व चालकों द्वारा कई सालों से बंद कर रखा है। उपरोक्त लोगों व पंचायत पदाधिकारियों ने आरटीओ हमीरपुर से मांग की है कि बस को वाया लगमन्वी रूट पर चलाया जाए या तो इसका रूट बंद कर कोई और बस चलाई जाए, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस संदर्भ में आरटीओ हमीरपुर प्रभात चौधरी ने बताया कि बस अगर अपने निर्धारित रूट से किसी दूसरे रूट पर जा रही है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लोगों ने आफिस में लिखित शिकायत की है, तो बस मालिक को अपने निर्धारित रूट पर चलने के आदेश दिए जाएंगे।