बाई में मिला युवक का शव

आनी —आनी खंड की कराना पंचायत के बाई नामक स्थान में सोमवार को एक युवक का क्षत-विक्षित शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार युवक का शव बाई गांव के साथ नाले की झाडि़यों में पड़ा हुआ मिला। युवक के क्षत-विक्षित शव से यह अनुमान लगाया गया कि उसका शव पिछले कई दिनों से वहां पड़ा था, जिसे जंगली जानवरों ने बुरी तरह से नोचा था। सोमवार सुबह ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो सबके होश उड़ गए। इसके तुरंत बाद ग्रामीणों ने आनी पुलिस को सूचना दी। इस पर थाना प्रभारी आनी भाग चंद की अगवाई में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घटना की गहन छानबीन की। थाना प्रभारी भाग चंद ने बताया कि संबंधित पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीणों से हुई पूछताछ से मालूम हुआ कि बाई निवासी 24 वर्षीय युवक प्रकाश सात फरवरी से लापता था। युवक का मोबाइल स्विच ऑफ  था । सभी जगह युवक को ढूंढा गया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया । परिजनों के अनुसार उसका किसी के साथ कोई लड़ाई-झगडा भी नहीं था। इसलिए उन्हें किसी के ऊपर शक नहीं है । उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच के बाद पाया गया कि युवक गिरकर नाले में झाडि़यों के बीच गिरा, जिसके बाद युवक की चोट लगने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि शव को जंगली जानवरों द्वारा बुरी तरह से नोचा गया था, जिससे वह क्षत-विक्षित हो गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए आनी ले जाया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इधर, शव के इस तरह मिलने से लोगों में परिजनों के प्रति बेहद संवेदनाएं हैं । वहीं,  तहसीलदार आनी  देवेंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को प्रशासन की ओर से फौरी राहत दे दी जाएगी ।