बिजली के एक हजार पुराने खंभे बदलेंगे

By: Feb 11th, 2018 12:16 am

शिमला— प्रदेश भर में बिजली के पुराने एक हजार खंभों को बदला जाएगा। इनकी जगह पर स्टील के पोल लगाए जाएंगे, जिससे ट्रांसमिशन लाइनों को परेशानी नहीं होगी। राज्य बिजली बोर्ड ने इस संबंध में फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इनको 100 दिन का टारगेट दिया गया है, जिसके भीतर उन्होंने पुराने खंभों को बदलना है।  राज्य सरकार ने सभी विभागों के लिए टारगेट रखे हैं, जिसमें बिजली बोर्ड को पुराने खंभे बदलने का भी लक्ष्य दिया गया है। बोर्ड ने इसके लिए फील्ड  अधिकारियों को कहा है कि वे बजट की रिक्वारयमेंट भेजें, ताकि जल्द से जल्द स्टील पोल की खरीद की जा सके। इसके साथ ही उनको खंभे बदलने का काम शुरू करने को कहा गया है, जिसकी रिपोर्ट भी साथ में भेजेंगे। इससे पहले भी बिजली बोर्ड वर्तमान वित्त वर्ष में पोल बदलने का काम कर रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय से ये काम रूका हुआ था। अब सरकार ने ही उनको पुराने खंभों को बदलने के लिए कहा है, जिसे बोर्ड ने अपने लक्ष्य में रखा है। राज्य के कई ग्रामीण इलाके ऐसे हैं जहां पर अभी भी सालों पुराने लकड़ी के खंभे  खड़े हैं। कई जगहों पर ये पोल टूट भी गए हैं, जिससे ट्रांसमिशन लाइनें नीचे की ओर झुक गई हैं। पुराने लकड़ी के खंभों में दीमक लगने से वह खराब हो चुके हैं। क्योंकि यहां पर ट्रांसमिशन लाइनों को भी बदला जा रहा है, लिहाजा पुराने खंभों को बदलकर स्टील पोल लगाने की योजना है। बरसात के दिनों में पानी लगकर लकड़ी खराब हो जाती है और ऐसे अनगिनत लकड़ी के खंभे हैं, जो कि खराब हो चुके हैं। इनको स्टील पोल से बदलने से काफी राहत मिलेगी और सालों तक इनको नुकसान नहीं होगा। इससे ट्रांसमिशन लाइनें भी सुचारू रूप से चल सकेंगी, वरना ग्रामीण इलाकों से बार-बार बिजली गुल होने की शिकायतें मिलती हैं। राज्य के ऊपरी इलाके जहां पर बर्फबारी होती है, वहां पर बड़ी संख्या में लकड़ी के खंभे लगे हुए हैं। क्योंकि यहां गांव-गांव तक बिजली पहुंचाई गई है तो उस दौरान लकड़ी के खंभे ही काम आते थे। अब इनको स्टील पोल से बदलने का काम हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App