बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़े

हमीरपुर— विद्युत बोर्ड ने दो उपभोक्ताआें को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा है। औचक निरीक्षण के दौरान बोर्ड ने यह कार्रवाई की है। दोषी पाए जाने वाले दोनों उपभोक्ताओं को 22 हजार 190 रुपए जुर्माना ठोंका है। बोर्ड की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं, जुर्माने की  राशि वसूलने के बाद उपभोक्ताओं की बिजली बहाल कर दी गई है। इसके साथ ही दोनों ने भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की बात कही। लिखित रूप में भी बोर्ड ने रिकार्ड अपने कब्जे में लिया है अगर दोबारा से ये उपभोक्ता बिजली चोरी करते पाए गए तो इनकी बिजली स्थायी तौर पर बंद कर दी जाएगी। इसके साथ ही इन्हें भारी भरकम जुर्माने का भी भुगतान करना होगा। जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड लंबलू के अधिकारियों ने गांव दियोट व समराला (टिक्कर) का औचक निरीक्षण किया। बिना किसी पूर्व सूचना के बोर्ड के कर्मचारियों ने निरीक्षण शुरू कर दिया। घर-घर जाकर लोगों के बिजली कनेक्शन चैक किए गए। इस दौरान दो उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पाया गया। इन्होंने अपने घर के लिए मेन लाइन से तार जोड़ रखी थी। दोषी पाए जाने वाले दोनों उपभोक्ताओं की तुरंत प्रभाव से बिजली काट दी गई, जिनकी बिजली कटी उन्हें इस बात की जरा भी भनक नहीं थी। जब इस बात का पता चला तो दोनों दौड़ते हुए बोर्ड कार्यालय पहुचे। यहां पर इन्हें 22 हजार 190 रुपए जुर्माना डाला गया। इसके बाद उपभोक्ता जुर्माने की रकम के जुगाड़ में जुट गए। यह कार्रवाई शुक्रवार दोपहर के समय हुई है।