बीकेडी डीएलएड की रुपिंद्र कौर मिस फे्रशर

पांवटा साहिब – बीकेडी डिग्री कालेज फॉर वूमन देवीनगर में डीएलएड की छात्राओं की फ्रेशर पार्टी मे मिस फ्रेशर रुपिंद्र कौर व मिस पर्सनेलिटी हिमानी चुनी गई। छात्राओं ने कालेज में  फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया,जिसमें मुख्यातिथि प्रधानाचार्य सरदार जसविंद्र सिंह व निदेशक डा. एसएस बैंस ने विजेता बनी छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर कालेज की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम व बेहतरीन मनमोहक नृत्य भी पेश किया। इस मौके पर डीएलएड स्टाफ सुखविंद्र कौर, सविता, रुबीना, नीरज राठौर, राखी गोयल, पिंकी, दीपमाला, पूनम ठाकुर, बलविंद कौर, किरण देवी, दौलत सिंह, जगदीश, संगीता व जगदीश आदि भी मौजूद रहे