बीपीएल का सर्वे…घुमारवीं में 1000 शिकायतें-आवेदन

घुमारवीं— जिला के घुमारवीं विकास खंड में बीपीएल चयन में जमकर धांधलियां हुई हैं। प्रभावशाली लोगों ने अपने प्रभाव व दबाव के चलते पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलीभगत कर पात्र गरीबों को मिलने वाले सरकारी लाभ का खूब फायदा उठाया। इसका उदाहरण विकास खंड कार्यालय में पहुंचे 1000 शिकायतों व आवेदनों से सहज ही लगाया जा सकता है। इस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने सर्वे करवाने का निर्णय लिया, जिसे पहली मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इस बारे चर्चा मार्च महीने में होने वाली उप ग्राम सभाओं में होगी। सहायक आयुक्त विकास एवं खंड विकास अधिकारी मन मोहन सिंह ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत पांच से 13 फरवरी 2018 तक बीपीएल सूची से संबंिधत आपत्तियां, शिकायतें, दावें और आवेदनों का सर्वेक्षण का कार्य विकास खंड घुमारवीं में शुरू कर दिया गया है। उन्होंने मंगलवार को यहां बताया कि यह सर्वेक्षण उपायुक्त द्वारा अधिसूचित की गई सर्वेक्षण टीमों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन टीमों को एक दिन का सूक्ष्म प्रशिक्षण 19 फरवरी को विकास खंड घुमारवीं में दिया  गया है। इसमें सहायक आयुक्त विकास एवं खंड विकास अधिकारी ने समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी घुमारवीं में सर्वेक्षण टीम को सर्वे से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सर्वे टीमों को बिना किसी भेदभाव तथा दबाव में आए सर्वेक्षण को अंजाम देने हेतु जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि विकास खंड घुमारवीं में कुल 1000 से अधिक शिकायतें तथा आवेदन आए हैं। सहायक आयुक्त विकास ने कहा कि इस सर्वे को पहली मार्च, 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद इसके बारे में चर्चा मार्च महीने में होने वाली ग्राम उपसभाओं में होगी। उन्होंने खंड की समस्त जनता से अपील की है कि वे सर्वे टीमों को कार्य का पूर्ण करने हेतु अपना सहयोग दें।