बीपीएल सूचियों से हटेंगे अपात्र नाम

नालागढ़ – बीपीएल परिवारों में दर्ज ऐसे लोग जो इसके निर्धारित मापदंडों को पूर्ण नहीं करते है, उन्हें बीपीएल सूची से बाहर हटाने के लिए विभाग ने कमर कस ली है।  विकास खंड नालागढ़ के तहत पहले चयनित हुए बीपीएल परिवारों की सूची को पंचायत घरों के बाहर प्रदर्शित कर दिया गया है और लोगों से अपात्र बीपीएल परिवारों की शिकायतें विभागीय कार्यालय व ग्राम पंचायत में देने के लिए 10 फरवरी तक का समय दिया गया है। इस दौरान लोग पंचायत के तहत चयनित हुए परिवारों के संदर्भ में अपने आक्षेप और शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। विभाग का कहना है कि इन शिकायतों पर जांच की जाएगी और उसके उपरांत यदि कोई परिवार अपात्र पाया जाता है तो उसे सूची से बाहर कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार खंड विकास कार्यालय के तहत आने वाली 69 पंचायतों में अपात्र बीपीएल परिवारों की शिकायतें मिलने के उपरांत कार्रवाई होगी और यदि वह अपात्र पाए जाते है तो उस संबंधित परिवार को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। विकास खंड नालागढ़ के तहत 69 पंचायतों में 6425 परिवार बीपीएल सूची में दर्ज है। खंड विकास अधिकारी नालागढ़ राजेश्वर भाटिया ने कहा कि बीपीएल परिवारों के संबंध में कई बार शिकायतें विभाग के पास आती है, जिस पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि बार-बार आ रही शिकायतों के बाद बीपीएल सूचियों का पुर्नमूल्यांकन हो रहा है और इसके लिए शिकायतें व आपत्तियों के लिए 10 फरवरी तक का समय दिया गया है। इस दौरान आने वाली शिकायतों व आपत्तियों पर कार्रवाई होगी और यदि वह सही पाई जाती है तो बीपीएल सूची में दर्ज अपात्र परिवारों के नाम हटा दिए जाएंगे।