बैंकों को 17900 करोड़ का झटका

पीएनबी घोटाले में आयकर विभाग का नया खुलासा, एलआईसी-म्युचुअल फंड्स के डूबे 1700 करोड़

नई दिल्ली— पीएनबी में हुए घोटाले की वजह से भारतीय बैंकों को कम से कम 2.7 अरब डालर (17962 करोड़ रुपए )का झटका लग सकता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह अंदेशा जताया है। मार्च, 2017 तक पीएनबी ने 176.32 अरब रुपए की लोन गारंटी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी के फेवर में दी थी। आयकर विभाग ने अपने नोट में यह अंदेशा जताया है कि इस घोटाले के चलते भारतीय बैंकों को अनुमान से कहीं ज्यादा बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। बुधवार को पीएनबी में 11400 करोड़ के फ्राड का खुलासा हुआ था, जिसमें हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि ग्रुप के एमडी व चेयरमैन मेहुल चौकसी के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं। पीएनबी में हुए घोटाले के चलते एलआईसी सहित म्युचुअल फंड कंपनियों में निवेश करने वालों को करीब 1700 करोड़ रुपए का झटका लगा है। भारतीय जीवन बीमा निगम ने दिसंबर, 2017 में ही पीएनबी में अपनी हिस्सेदारी को 1.41 फीसदी बढ़ाकर 13.93 फीसदी कर लिया था। यह हिस्सेदारी एलआईसी ने क्वालिफाइड इंस्टीच्यूशनल प्लेसमेंट के रूप में ली थी। इस बढ़ी हिस्सेदारी के कारण एलआईसी को पीएनबी घोटाले में 1120 करोड़ रुपए का झटका लगा है। एलआईसी के अलावा निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में शामिल पीएनबी में देश के 12 सरकारी बैंकों ने भी निवेश कर रखा है। पीएनबी घोटाले से म्युचुअल फंड कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है। देश की 42 म्युचुअल फंड कंपनियों ने कुल मिलाकर पीएनबी में 8.1 हिस्सेदारी ले रखी है। इस प्रकार म्युचुअल फंड निवेशकों को करीब 640 करोड़ रुपए का झटका लगा है।