बोलेरो-टूरिस्ट बस टकराई, तीन की मौत

By: Feb 13th, 2018 12:20 am

ठानकोट-मंडी एनएच पर भाली के पास भीषण हादसा, छह जख्मी

जवाली, शाहपुर, रैत— उपमंडल जवाली के अंतर्गत पठानकोट-मंडी एनएचे पर भाली हनुमान मंदिर के समीप टूरिस्ट बस व बोलेरो में आमन-सामने टक्कर हो गई।  हादसे में बोलेरो का चालक व उसके साथ बैठी महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला ने टीएमसी ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि पांच सवारिया गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी अनुसार बोलेरो  (एचपी 57-5712) कांगड़ा की तरफ जा रही थी । भाली में  बोलेरो कांगड़ा की तरफ  जा रहे टिप्पर (एचपी68-5855) को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही टूरिस्ट बस  (पीबी 02सीआर 9412) के साथ टकरा गई । पीछे से टिप्पर भी  बस व बोलेरो से टकरा गया, जिसके चलते बोलेरो टूरिस्ट बस व टिप्पर के बीच में फंस गई और उसके परखचे उड़ गए। टिप्पर चालक को बड़ी मुश्किल से लोगों ने बाहर निकाला।   बोलेरो चुवाड़ी की है तथा उसमें आठ सवारियां थीं, जबकि टूरिस्ट बस स्कूली बच्चों को टूअर पर लेकर आई थी। बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं, डीएसपी जवाली वीर बहादुर ने पुलिस ने इस संदर्भ में बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

हादसे में इनकी गई जान

  1. चालक अशोक कुमार (37)पुत्र पृथी चंद निवासी अटवाली (चंबा)
  2. रचना गुरंग (55) पत्नी जगदीश गुरंग निवासी बकलोह (चंबा)
  3. नगीना (52) पुत्री स्व. सुंदर सिंह गुरंग निवासी बकलोह (चंबा)

घायलों के नाम

अमरावती (52) पत्नी सुंदर सिंह निवासी बकलोह

कुलदीप कुमार(48) पुत्र कृष्ण चंद निवासी नागन पट्ट (शाहपुर)

अनीषा (24) पुत्री सुरिंद्र सिंह, तारखंबा (भटियात)

देव सुंदर (80)पुत्र प्रेम बीर निवासी बकलोह

विष्णु दुर्गा गुरंग (55)पुत्र ईश्वर सिंह निवासी बकलोह (भटियात)

अनुज कुमार (30) पुत्र ओम  प्रकाश निवासी शाहपुर, टिप्पर चालक

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App