भारत में मोबाइल से भी पतला टीवी लांच

श्याओमी ने बुधवार को भारत में पहला टीवी लांच किया। कंपनी ने दावे किए कि यह दुनिया का सबसे पतला एलईडी टीवी है। कंपनी ने एमआई टीवी 4 को 55-इंच साइज में लांच किया है। इसकी कीमत 39999 रुपए रखी गई है। इसका मेजरमेंट 4.9 एमएम है और इसमें फ्रेमलेस डिजाइन दिया गया है। इसमें 55-इंच 4के-रेजोल्यूशन एलईडी स्क्रीन दी गई है। यह डिवाइस एचडीआर प्लेबैक को सपोर्ट करता है।  इसमें 2जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें वाई-फाई और ब्लूटुथ 4.0 दिया गया है। इसके साथ ही एमआई रिमोट भी दिया गया है। रेडमी नोट 5 प्रो फोन दो वेरिएंट में लांच किया गया है। एक 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 13999 रुपए है, जबकि 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16999 रुपए रखी गई है। इस फोन का वजन 181 ग्राम है।