भारी बर्फबारी, लोगों के चेहरे खिले

केलांग— जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में गत रविवार देर रात से हो रही भारी बारिश व बर्फबारी के बाद यहां पहला मौका है कि लोग बर्फबारी पड़ते ही खिल उठे हैं। भले ही फिर बर्फबारी के बाद से यहां समूची घाटी में अंधेरा छा गया है।  बिजली गुल हो जाने के बाद भी लोग खुश हैं। अगर फरवरी माह में बर्फबारी न होती तो आने वाली फसल की चिंता सताने लगी थी। लोग खेतों में सिंचाई कहां से करते। ऐसे में अगर आज बर्फबारी से किसी भी तरह की दिक्कत  है तो उसका सामना करने को लोग तैयार हैं। बस वे भारी बर्फबारी चाहते हैं। गत रविवार से जिला लाहुल-स्पीति में भारी बर्फबारी का क्रम सोमवार को भी जारी रहा। बर्फबारी के बाद दिनभर लोग घरों में तंदूर के आगे दुबक कर रहे। दूरसंचार व्यवस्था भी ठप हो जाने के चलते लोगों का संपर्क एक दूसरे से कट गया है। नेटवर्क व्यवस्था ठप हो जाने के चलते कार्यालयों में भी काम प्रभावित  रहा। यहां जिला मुख्यालय में पिछली बर्फबारी के बाद से घाटी के कई रूट बंद पड़े हुए हैं। ऐसे में एक बार फिर वाहनों की आवजाही बंद हो गई है। सड़कों में बर्फबारी के चलते अब बर्फ साफ होने के बाद ही वाहनों की आवाजाही यहां शुरू होगी।