भुंतर-कुल्लू वामतट पर चलना मुश्किल

 भुंतर—बिना बारिश के परेशान कुल्लू जिला के नीचले इलाकों के लोगों को अब फोरलेन की धूल मुफ्त मिल रही है। फोरलेन कार्य से उड़ने वाली धूल भुंतर से कुल्लू वामतट मार्ग लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई है। धूल-मिट्टी के गुबार से लोगों का जीना हराम हो गया है। यहां से गुजरने वाले लोगों, वाहन चालकों और दुकानदारों को धूल के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निजी कंपनी द्वारा यह कार्य किया जा रहा है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। फोरलेन के  निर्माण कार्य के चलते सड़क मार्ग पर पानी का छिड़काव न होने के चलते लोगों को यह परेशानी उठानी पड़ रही है। भारी-भरकम इन हाई-वे ट्रकों के सड़क मार्ग पर दिनभर दौड़ने से उड़ने वाली धूल-मिट्टी से लोग परेशान हैं। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी के हाई-वे सुबह से शाम तक लगातार मिट्टी ढुलाई का कार्य किया जा रहा है, जिससे उड़ने वाली धूल के चलते घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है तथा लोगों का स्वास्थ्य भी बिगड़ रहा है। उधर कुल्लू के उपायुक्त यूनुस खान  के अनुसार संबंधित एजेंसियों को नियमों का पालन करने को कहा गया है और धूल से लोगों को परेशान न हो इसके लिए व्यापक व्यवस्था बनाने को कहा गया है और अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो फिर से निर्देश दिए जाएंगे।