मंडी में खाते से 1.40 लाख साफ

एटीएम कार्ड बदलकर लूणापानी के उपभोक्ता को लगाया चूना

 नेरचौक— उपमंडल बल्ह के लूणापानी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ  इंडिया के एटीएम बूथ से एटीएम कार्ड बदल पैसे निकालने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार लूणापाणी निवासी जय सिंह (60) पुत्र देवी सिंह ने थाना बल्ह में शिकायत दर्ज करवाई है कि 10 फरवरी को जब वह लूणापानी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम से पैसे निकालने गए तो उन्होंने वहां मौजूद एक व्यक्ति को पैसे निकालने के लिए कहा, जिस पर उस व्यक्ति ने तीस हजार रुपए निकाल कर जय सिंह को थमा दिए व होशियारी से जय सिंह का कार्ड बदल रफूचक्कर हो गया । इसका पता जय सिंह को तब चला जब अगली सुबह उनके मोबाइल पर पैसे निकलने के एसएमएस आने शुरू हुए। बैंक को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया। परंतु तब तक शातिर उनके जमा खाते से एक लाख तीस हजार रुपए की राशि उड़ा चुका था। पुलिस ने 11 फरवरी को सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पाया कि उस समय  कुछ अनजान लोग एटीएम बूथ में मौजूद थे। बल्ह थाना प्रभारी  कुलदीप शर्मा ने कहा कि मामले की जांच राजेंद्र कुमार कर रहे हैं।