मंडी में स्कोडा इंटरनेशनल शोरूम

शिवरात्रि महोत्सव के दौरान सीएम जयराम ने किया उद्घाटन

मंडी— हिमाचल प्रदेश के सबसे बडे़ ऑटो हब मंडी में अब स्कोडा कार कंपनी ने इंटरनेशनल स्टेंडर्ड के शोरूम की स्थापना कर दी है। मंडी के गुटकर स्थित स्कोडा कार कंपनी के इंटरनेशनल स्टेंडर्ड शोरूम का विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया। इस अवसर पर उनके साथ आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सांसद राम स्वरुप शर्मा, विधायक इंद्र सिंह गांधी, सुंदरनगर के विधायक राकेश जंबाल और देव भूमि मोटर गु्रप के चेयरमैन राजिंद्र वशिष्टा और देवभूमि मोटर ग्रुप के एडमिन इंचार्ज निखिल कौशल  की भी गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में देव भूमि मोटर ग्रुप ने छह वर्ष पहले स्कोडा कार कंपनी की डीलरशिप हिमाचल प्रदेश में शुरू की थी। इस कड़ी में देव मोटर द्वारा स्कोडा कार कंपनी के इंटरनेशनल स्टेंडर्ड के लेबल का शोरूम बनाया गया है। इसका विधिवत उदघाटन अब शिवरात्रि महोत्सव पर पधारे मुख्य ने किया। देव भूमि मोटर ग्रुप के जीएम संदीप शर्मा ने बताया कि इस तरह का शोरूम पूरे हिमाचल प्रदेश में कहीं नहीं है। इस शोरूम को इसका इंफ्रास्ट्रक्चर, एनवायरमेंट फे्रंडली, पेपर लेस वर्क और डिजिटल शोरूम इसे इंटरनेशनल स्टेंडर्ड का बनाता है। उन्होंने कहा कि अब स्कोडा कार कंपनी के सभी कारें अब यहां मिल सकेगी। जिसमें रेपिड, आक्टाविया, सुपरव, कोडियेक जैसे उत्पाद शामिल है। जिनकी रेंज सात लाख से शुरू होकर 35 लाख रुपए तक की है। देव भूमि मोटर ग्रुप के चेयरमैन राजेंद्र वशिष्टा ने बताया कि यह उनके ग्रुप के लिए सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री के हाथों स्कोडा कार कंपनी के इंटरनेशनल स्टेंडर्ड लेबल के शोरूम का उदघाटन हुआ है। उन्होंने कहा कि आटो सेक्टर न सिर्फ सरकार को राजस्व प्रदान करता है, बल्कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को इससे रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार की बेहतर नीतियों के कारण हिमाचल में ऑटो इंडस्ट्री नए हब के रूप उभरी है।