मन्नत कला मंच बता रहा योजनाएं

 कुल्लू— प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से आजकल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,  हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पूरे प्रदेश में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला कुल्लू के नग्गर स्वास्थ्य खंड के भेखली व शांगरीबाग, गाहर व चनसारी में भी कार्यक्रम किए गए। विभाग द्वारा प्रायोजित मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों द्वारा हरिपुर कालेज व पॉलीटेक्निकल कालेज सेउबाग में जनता को कार्यक्रम आयोजित कर विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में गीत संगीत व नाटक के माध्यम से जानकारियां दी गईं। खंड चिकित्सा अधिकारी नग्गर डा. पलजोर ने बताया कि मातृ मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से नौ अगस्त से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के  अंतर्गत गर्भावस्था की दूसरी या तीसरी तिमाही के दौरान सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सक द्वारा गर्भवती की जांच की जाती है, ताकि उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं की पहचान करके उनका इलाज किया जा सके। यह सुविधा प्रत्येक महीने की नौ तारीख को उपलब्ध होगी, अगर नौ तारीख को छुट्टी हो तो अगले दिन सुविधा उपलब्ध होगी। उक्त सुविधा हेतु गर्भवती  आशा कार्यकर्ता से भी संपर्क कर सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान मंच के कलाकारों द्वारा जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के बारे में भी जानकारियां दी गईं। इसके तहत सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सभी गर्भवतियों और जन्म के बाद एक वर्ष की आयु तक सभी बच्चों को निःशुल्क सुविधाएं एवं मुफ्त उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। इस योजना में गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सभी जांच, निःशुल्क खून निःशुल्क 108 व 102 वाहन, निःशुल्क आहार, दवाइयां आदि कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत बीपीएल, अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग की महिलाओं को सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद 700 रुपए,  ग्रामीण क्षेत्र व 600 रुपए शहरी क्षेत्र प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाता है।