मास्टर माइंड-2 से निकलेंगे जीनियस

बीबीएन – बद्दी यूनिर्वसिटी ऑफ एमर्जिंग साइसेंज में स्टेट लेवल टेलेंट हंट ‘मास्टर र्माइंड-2’ के तीसरे व चौथे चरण का आयोजन तीन व चार फरवरी को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पिछले साल सितंबर व दिसंबर में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित लगभग 800 छात्र भाग लेंगे। बद्दी में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बद्दी विवि के कुलपति प्रो.डा. टीआर भारद्वाज ने कहा कि ‘मास्टर र्माइंड-2’ प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की प्रतिभा को परखना और उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें। बद्दी विवि के डीन छात्र कल्याण प्रो.डा. विनय भाटिया ने प्रतियोगिता ‘मास्टर र्माइंड-2’ की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले ‘मास्टर र्माइंड-2’ प्रतियोगिता के दो चरण क्रमशः 29 सित बर 2017 तथा 11 दिसंबर 2017 को जिला स्तर पर आयोजित किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के लगभग 23,000 स्कूली विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों में से 800 विद्यार्थियों को जिला स्तर पर उनकी लेखिक तथा वाद-विवाद  क्षमता के आधार पर चुना गया। बद्दी विवि के कुल सचिव प्रो. डा. टीआर नंदल ने कहा कि चयनित विद्यार्थियों में से 120  विद्यार्थी प्रतियोगिता ‘मास्टर र्माइंड-2’ के अगले चरण के लिए चुने जाएंगे। अंतिम चरण में 16 विद्यार्थी चुने जाएंगे, जिनमें से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को लेपटॉप, द्वितीय को मोबाइल और तृतीय स्थान के प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को टेबलेट प्रदान किए जाएगें। इस अवसर पर बद्दी विवि के कुलपति प्रो. डा. टीआर भारद्वाज, डीन छात्र कल्याण प्रो.डा. विनय भाटिया, कुल सचिव प्रो. डा. टीआर नंदल, बद्दी विवि के वित्त संचालक रतीदं्र चोपड़ा, विश कपूर व अन्य लोग उपस्थित रहे।