मित्तियां स्कूल का रिकार्ड जांचा

 नालागढ़— नालागढ़ उपमंडल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल मित्तियां का निरीक्षण दल के उपनिदेशक हरदेव सिंह की अगवाई में टीम ने औचक दौरा कर रिकार्ड जांचा। टीम में उनके साथ निरीक्षण प्रिंसीपल सरवण चौधरी, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी निरीक्षण दिलीप चौधरी, कनिष्ठ सहायक विक्रांत ठाकुर भी शामिल रहे। इस दौरान स्कूल से संबंधित सभी रिकार्ड, मिड-डे मील व अन्य फंड के रजिस्ट्ररों की जांच की।  वहीं, टीम ने कक्षाओं का भी निरीक्षण किया और इस दौरान सुझाव संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। स्कूल के प्रिंसीपल मनोज कपिल ने बताया कि निरीक्षण मंडल की टीम ने कार्य संतोषजनक पाया और उनके दिए सुझाव व निर्देशों की अनुपालना की जाएगी। उन्होंने कहा कि टीम ने प्रार्थना सभा से लेकर उसके बाद के कार्य की जांच की गई। इस जांच के दौरान उन्होंने मध्याहन भोजन, अन्य प्रकार के फंड की देखरेख और स्कूल के पठन-पाठन कार्य को जांचा और सही पाया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।