मिसाल…बहू को बेटी बना किया विदा

मलोखर— बाग्गा गांव के सुख राम चंदेल की पूरे क्षेत्र में बल्ले-बल्ले हो रही है, वह इसलिए कि चंदेल ने अपनी विधवा पुत्रवधु की शादी कराकर मिसाल कायम की है। मांगल पंचायत के बाग्गा गांव के तहत वार्ड एक के सुखराम चंदेल की पुत्रवधु करीब डेढ़ साल पहले अपने पति को एक हादसे में खो चुकी थी। उसका बेटा सिर्फ पांच महीने का था, उससे पहले ही इस बेचारी के साथ ऐसी दर्दनाक घटना घट गई। पिता सुखराम चंदेल के ऊपर तो मानों दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा हो। अपने॒इकलौते लाड़ले को खोकर आदमी कहां होश रख पाता है। श्री चंदेल ने बड़े ही साहस से अपनी बहू और पोते को पालने का काम किया और अपनी पुत्रवधु की छोटी उम्र देखकर उसके लिए एक वर ढूंढा तथा मार्कंड में दोबारा अपनी पुत्रवधु की शादी करवाकर मांगल पंचायत में नई इबारत लिख दी है। जब इस शादी का पता इंदिरा गांधी महिला कल्याण समिति बाग्गा व आदर्श महिला मंडल बाग्गा की अध्यक्षा सुखदेई चौहान और सहसचिव सरला चौहान को लगा तो इस विशेष मौके पर नवदंपति को अपना आशीर्वाद देने पहुंचीं और साथ में चंदेल व उसके सभी परिवार के सदस्यों का आभार जताया और तारीफ भी की।