‘मिस हिमाचल’ को पालमपुर का दावा

पालमपुर —प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा चाय नगरी पालमपुर में आयोजित    ‘मिस हिमाचल’- 2018 के आडिशन में खूब प्रतिभा दिखी।  हिमाचली बालाओं ने  मंगलवार को अपनी प्रतिभा के खूब जलवे बिखेरे ।  अग्रणी शिक्षण संस्थान केएलबी डीएवी कालेज में ‘मिस हिमाचल’ सीजन -9  के ऑडिशन लिए गए।  इसमें पालमपुर इलाके  की 26 युवतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर प्रतियोगिता में क्षेत्र की पुख्ता दावेदारी दर्ज करवाई । रंग-बिरंगे परिधानों में रैंप पर उतरी  बालाओं में इस प्रतियोगिता को लेकर भारी क्रेज देखा गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हर बाला  ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित  ‘मिस हिमाचल’ सीजन-9 के ताज को सिर पर सजाने के लिए बेताब दिखी। सुबह 10 बजते ही  केएलबी डीएवी  कालेज के प्रांगण में  युवतिओं का जमावड़ा लग गया । उसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हुई।  इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली युवतियों के साथ उनके अभिभावक भी भारी संख्या में मौजूद रहे। यहां केएलबी  डीएवी कॉलेज के डायरेक्टर एनडी शर्मा ने  मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की, जबकि निर्णायक मंडल में  ‘मिस हिमाचल’-2017 की फ ाइनलिस्ट अनिता तप्रवाल  तथा मिसेज़ इंडिया-2017 की उपविजेता टीना कोली ने प्रतिभगियों को आवश्यक टिप्स प्रदान करके हौसला बढ़ाया।  सभी प्रतिभगियों ने रैंप वॉक में अपने टेलेंट व अनोखी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया। केएलबी कॉलेजेज ऑफ  ग्रुप की सैकड़ों लड़कियां इस मेगा इवेंट की गवाह बनी।  पालमपुर के इस मेगा बालाओं की रिकार्ड भीड़ उमड़ी थी। रॉयल सैलून पालमपुर की एमडी सोनिया शर्मा ने भी विशेष उपस्तिथि दर्ज करवाई।

बुड्ढामल ज्वेलर्ज-रायल सैलून हैं स्पांसर

पालमपुर के बुड्डामल ज्वेलर्स व रॉयल सैलून पालमपुर इस  मेगा इवेंट के स्पांसर भी हैं। मुख्य अतिथि ने इस इवेंट के निर्णायक मंडल को स्मृति चिन्ह भेंट करने समानित किया। इस ऑडिशन में जोगिंदरनगर, बीड़, बैजनाथ, पंचरुखी, चढि़यार, पालमपुर, नगरोटा,नादौन व मारंडा  की बालाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।