मेगा मॉक ड्रिल कल

रिकांगपिओ  — उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद की अध्यक्षता में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आठ फरवरी 2018 को जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में आयोजित होने वाले मेगा मॉक ड्रील के संदर्भ मे बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मेगा मॉक ड्रील से पूर्व 7 फरवरी 2018 को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के रामलीला मैदान में मॉक ड्रील अभ्यास किया जाएगा। बैठक में पांच स्थल जिस में राजकीय ठाकुर सैन महा विद्यालय, पुलिस लाइन के आवासीय भवन, मिनी सचिवालय, इंदिरा मार्केट तथा आयुर्वेदिक अस्पताल रिकांगपिओ को मेगा मॉक ड्रील के लिए चिन्हित किया गया है। इस दौरान भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने की व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रील किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्राकृतिक आपदा के समय किए जाने वाले कार्यों को प्रर्दशन के माध्यम से बताया जाएगा। इस दौरान जिला प्रशासन के आदेशानुसार गृह रक्षा, अग्निशमन, पुलिस, आईटीबीपी, डाईट, स्वास्थ्य व अन्य संबंधित विभाग इस कार्यक्रम में आपदा में उपयोग होने वाले उपकरणों सहित शामिल होंगे।   इस दौरान बैठक में उपमंडलाधिकारी ना. कल्पा डा. मेजर अवनिंद्र कुमार, सहायक आयुक्त-उपायुक्त सुरेंद्र ठाकुर, कमांडेंट आईटीबीपी अर्जुन नेगी व संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे ।